Tvs Apache: की ये बाइक KTM की निकलेगी हवा इतने कम कीमत में, हाल ही में टू व्हीलर निर्माता कम्पनी ने Tvs Apache का न्यू मॉडल मार्केट में पेश किया है। Tvs की Apache बाइक ने मार्केट में काफी नाम कमाया है।
इसके चलते अब टीवीएस ने Tvs Apache RTR 160 को मार्केट में पेश किया है ये बाइक अब आपको एडवांस टेक्नॉल्जी से लैस होगी जो KTM जैसी बाइक को तगड़ी टक्कर देगी चलिए Tvs Apache RTR 160 के बारे में डिटेल से जानते है।
Tvs Apache RTR 160 Feature
Tvs Apache RTR 160 के इस नए मॉडल में आपको आधुनिक और एडवांस फीचर दिए गए है। जो आपको लग्जरी फील देगे। इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, ड्यूल abs ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, स्लीपर क्लच, कॉल अलर्ट, एलईडी लाइट, जैसे सभी आधुनिक फीचर इस बाइक में देखने को मिलेंगे।
Tvs Apache RTR 160 Engine
Tvs Apache RTR 160 में आपको 159.7cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो 9,250आरपीएम पर 17.31Bhp की मैक्सिमम पावर और 7,250आरपीएम पर 14.73nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूर्ण रूप से सक्षम होगा।
जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पे रन करेगा। अगर इसके माइलेज की बाते करे तो ये बाइक 45km का लंबा माइलेज देगी जो अधिकतम 107kmph की स्पीड से दौड़ सकती है। और कई कलर ऑप्शन में ये बाइक आपको देखने को मिलेगी।
Tvs Apache RTR 160 Price
Tvs Apache RTR 160 V4 की कीमत की बात करे तो इस बाइक के शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 1.43 लाख रुपए बताई जा रही है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है Tvs Apache RTR 160 की ये बाइक KTM जैसी बाइक की हवा निकालने के लिए मार्केट में आ गई है।
आप चाहो तो बजाज पल्सर 125 के साथ भी जा सकते है इसकी ज्यादा जानकारी नीचे दी गई है।
Bajaj Pulser की जानकारी
Bajaj Pulsar ns 125 का धांसू स्पोर्ट्स लुक आपको दीवाना बना देगा, जबरदस्त पावरफुल इंजन, माइलेज के साथ मार्केट में जो सभी बाइक को कड़ी टक्कर देने जा रहा है।
बजाज ने हाल ही में bajaj pulsar का स्पोर्ट्स एडिशन बजाज पल्सर एनएस 125 को मार्केट में उतर दिया है इस बाइक की स्पोर्ट्स लुक और जबरदस्त माइलेज लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है तो चलिए इसके फीचर के बारे में जान लेते है।
Bajaj Pulsar ns 125 के फीचर
Bajaj Pulsar ns 125 में कंपनी अभी आधुनिक फीचर दे रही है जैसे की डीजीटल मीटर, ओडोमीटर, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेशन, स्पीड लिमिट, ट्रिप, अलार्म, टाइम जैसे अभी एडवांस फीचर दे रखे हैं।
इसके साथ बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट शौक और बैक एडजस्टेबल मोनोशॉकर दे रखे है जो आरामदायक सफर देते है इसके साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक जो एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है।
Bajaj Pulsar ns 125 का इंजन
बजाज पल्सर एनएस 125 में एक दमदार इंजन मिलता है जो आपको परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज देता है इस बाइक में आपको 124.5cc के सिंगल सिलेंडर एयर कुल इंजन के साथ आता है जो 11.8bph की पावर के साथ 11nm का टार्क जेनरेट करता है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है जो 12 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आता है जो आपको 50kmpl की जबरदस्त रेंज देता है।
Bajaj Pulsar ns 125 की कीमत
बजाज पल्सर एनएस 125 एक जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक है जो लुक्स और परफॉर्मेंस के मामले में किस से कम नही है अभी तक इसका एक ही वेरिएंट उपलब्ध है जो 4 कलर में मौजूद है ये बाइक आपको 1.18 लाख की कीमत पे मिल जाती है अगर आप इस सेगमेंट में बाइक ढूंढ रहे है तो ये एक अच्छा विकल्प है।
Tvs Raider 125 धांसू बाइक हो सकती है आपकी, शानदार धांसू फीचर, लंबा माइलेज, बेहतरीन लुक्स ने सबको पीसने छुड़ा दिए
Honda SP 160 के लॉन्च होते ही खरीदने वालों की लगी होड़, शानदार फीचर्स, लंबे माइलेज के दीवाने हो रहे है लोग
Vivo लाया है 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन, अब डीएसएलआर कैमरा की होगी छुट्टी,
Yamaha RX100 का नया अवतार जल्द देखने को मिलेगा, शानदार फीचर्स 150cc इंजन के साथ,
Tvs Apache की ये बाइक KTM की निकलेगी हवा इतने कम कीमत में, जबरदस्त लुक केटीएम होगी इसके आगे फेल
यह सारी जानकारी अलग अलग वेबसाइट और इंटरनेट सोर्स से प्राप्त की गई है अगर इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो हमारी वेबसाइट की कोई जिमेदारी नही होगी। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जरूर जुड़े।