Vivo X100 Ultra विवो लाया है 100x जूम वाला 5G स्मार्टफोन, अब DSLR कैमरा की होगी छुट्टी, हाल ही में विवो ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन में प्रीमियर क्वालिटी के साथ जबरदस्त फीचर मिल रहे है ये स्मार्टफोन आईफोन को कड़ी टक्कर देगा इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो 100x डिजिटल जूम भी देगा साथ में प्रीमियर फील देगा चलिए Vivo X100 Ultra Smartphone के बारे में विस्तार से जानते है।
Vivo X100 Ultra Smartphone Specification
Vivo X100 Ultra Smartphone में प्रीमियर फीचर की भरमार है इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले बेसल लैस पंच होल डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, इसमें आपको 1440*3200 पिक्सल का हाई रेजोल्यूशन मिलेगा, प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए इनबिल्ट डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा साथ में गॉरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा,
Vivo X100 Ultra Smartphone battery
Vivo X100 Ultra Smartphone में 5500 mAh की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा जिसे एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकते है इसकी 5500 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 वॉट का पावरफुल चार्ज मिलेगा जो मात्र 30 मिनट में बैटरी को चार्ज कर देगा।
Vivo X100 Ultra Smartphone Camera
Vivo X100 Ultra Smartphone में कैमरा की बात करे तो इसका कैमरा आईफोन और डीएसएलआर कैमरा को भी मात देगा इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया जो 100x डिजिटल जूम करने के क्षमता रखता है। सेल्फी के लिया 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo X100 Ultra Smartphone
Vivo X100 Ultra Smartphone को तीन अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें 12जीबी रैम 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16जीबी रैम 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1टीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
Vivo X100 Ultra Smartphone Price
Vivo X100 Ultra Smartphone की आईफोन से कड़ी टक्कर होने वाली है कैमरा को लेके ये स्मार्टफोन काफी चर्चा में है, प्रीमियर क्वॉलिटी और फीचर के हालत इस स्मार्टफोन के शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपए के आसपास होने वाली है।
Nokia X30 5G Smartphone नोकिया करेगी दमदार फीचर और प्रीमियर क्वॉलिटी वाला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च