Yamaha अपनी नई बाइक की एंट्री करने जा रहा है यामाहा ने इस बाइक की टेस्टिंग भी कर ली और भारतीय मार्केट में बोहत जल्द देखने को मिलेगी इस बाइक के नया लुक और फीचर सामने आए है
अगर आप भी यामाहा की बाइक पसंद है और नए बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको यामाहा की Yamaha FZX एक अच्छा विकल्प हो सकता है चलिए इस बाइक के फीचर के बारे में जानते है
यामाहा एफजेडएक्स के फीचर
यामाहा एफजेडएक्स के लुक्स में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है यामाहा की इस बाइक में आपको न्यू ग्राफिक्स के साथ प्रोजेक्टर एलईडी लाइट होगी, इसके साथ ही ये बाइक सभी अधिक फीचर से लैस होंगे।
जैसे ब्लूटूथ कॉनेंक्टिव, यूएसबी चार्जिंग, एलसीडी डिस्प्ले, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, फ्यूल एवरेज, लो फ्यूल इंडकेटर, अलार्म, जैसे अभी अधिक फीचर इस बाइक में मिलेंगे। वैसे भी मार्केट में यामाहा का एक अच्छा नाम है और युवाओं में यामाहा की बाइक का क्रेज भी है
यामाहा एफजेडएक्स का इंजन
यामाहा एफजेडएक्स बाइक में आपको एक दमदार इंजन मिलने वाला है जो दमदार परफॉर्मेंस निकाल ई देगा इस बाइक में आपको 149cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो एयर कूल्ड बीएस6 टेक्नॉल्जी पे बेस्ड होगा।
जो 12.2bph की पावर और 13.3nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा जो 5स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड होगा अधिकतम 115kmph की स्पीड से दौड़ेगा और 50 kmpl की एवरेज देगा
यामाहा एफजेडएक्स को कीमत
यामाहा एफजेडएक्स की कीमत को बात करे तो ये बाइक आपको 3 वेरिएंट में देखने को मिल सकती है और इसकी शुरवाती कीमत 1.30 लाख से 1.40 लाख के करीब हो सकती है।
यामाहा की इस बाइक की टक्कर 150cc के सेगमेंट की सभी बाइक्स के साथ होने वाली है ये बाइक 2024 साल के अंत तक आपको देखने को मिल जायेगी। देखते है यामाहा की ये बाइक कितना कमाल दिखा पाती है
Disclaimer – यामाहा एफजेडएक्स बाइक की जानकारी इंटरनेट, अन्य वेबसाइट से प्राप्त है अगर इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो इसके लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिमेदारी नही होगी, हमारा उद्देश्य आप तक जानकारी पहुंचना है।