Tata nano की न्यू लुक आपको दीवाना बना देगी, नये फीचर से मचाया बबाल, भारतीय मार्केट में tata ने हमेशा से ही फोर व्हीलर में अपना नाम कमाया है इसमें लग्जरी गाड़ी से लेके लो सेगमेंट के फोर व्हीलर देखने को मिलते है टाटा ने एक बार फिर से tata nano को मार्केट में लॉन्च किया अब इसमें आपको आधुनिक फीचर के साथ प्रीमियर डिजाइन देखने को मिलेगा।
भारतीय मार्केट में लगभग तीन साल पहले भारतीय बाजार में सबसे सस्ती फोर व्हीलर tata nano को पेश किया था लेकिन किस कारण से tata nano को उतनी सफलता नही मिली, लेकिन अब कम्पनी ने इसके फीचर और डिजाइन के साथ दुबारा पेश किया है लोगो को इसके फीचर और डिजाइन बोहत ज्यादा पसंद आने वाले है चलिए इसके डिजाइन और फीचर के बारे में विस्तार से जानते है।
Tata Nano के फीचर
Tata Nano ने अब आपको आधुनिक फीचर मिलेंगे 8 इंच डिस्प्ले, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, बैकेंड कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, सीट एडजस्टेबल, स्टेरिंग एडजस्ट, स्मार्टर कनेक्टिविटी, Ai का सपोर्ट भी मिलेगा, ये सारे नए फीचर अब tata nano में मिलने वाले है जो tata nano को आधुनिक बनायेगे।
Tata nano का इंजन
Tata nano के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 624cc का ड्यूल स्लेंडर इंजन मिलेगा, जो परफॉर्मेंस और पिकअप के मामले में जबर्दस्त है, लोगो का tata nano की दूसरी पसंद का करना इसका लंबा माइलेज भी है, टाटा नैनो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 20kmpl का लंबा माइलेज देती है
Tata nano की कीमत
Tata nano एक लो सेगमेंट कार है जिसे हर भारतीय परिवार के लिए बनाया गया है और मार्केट में पेश सबसे सस्ती गाड़ी में से एक है कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 2 लाख के आस पास है ज्यादा जानकारी के लिए आप आपने नजदीक शोरूम से कॉन्टैक्ट करे । टाटा नैनो आपको 30,000 रुपए की डाउन पेमेंट पे भी प्राप्त कर सकते है।
ये सारी जानकारी अलग अलग इंटरनेट सोर्स से प्राप्त की गई है अगर इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो हमारे वेबसाइट इसके लिए जिमेदार नही होगी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े