Bullet जैसी सबकी चहेती बाइक को इतनी कम कीमत में घर लेके आ सकते है। भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड बाइक की एक अलग ही पहचान है और काफी दिन से इस कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बना रखी है इसका मुख्य करना है
बुलेट, रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक युवाओं की पहली पसंद है बुलेट बाइक इसकी आवाज की वजह से युवाओं में ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप भी बुलेट के दीवान है और बुलेट लेने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पता चल जायेगा की आप बुलेट बाइक को कितने कम अमाउंट में आपने घर लेके आ सकते हो
बुलेट बाइक के फीचर
बुलेट बाइक आपको दो वेरिएंट में मिलती है स्टैंडर्ड और क्लासिक दोनो वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन और इंजन के हिसाब से अलग अलग कीमत है बुलेट एक ऐसी बाइक है जो स्मूथ और रफ रोड दोनो के लिए बनी है बुलेट एक हैवी वेट बाइक सॉलिड बॉडी बाइक है
इस बाइक को साल साल चलाने पर भी ये बाइक वैसी की वैसी रहती है इसमें आपको राउंड हेड लाइट, स्पीड मीटर, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, जैसे फीचर मिलते है जो की नॉर्मल बाइक में होते है लेकिन ये नॉर्मल बाइक नही है इसकी सॉलिड लुक और इंजन साउंड इसको अलग बनाती है
बुलेट बाइक का इंजन
बुलेट बाइक में दमदार इंजन मिलता है वेरिएंट के अनुसार 350सीसी और 500 सीसी का इंजन मिलता है। इस बाइक में आपको फ्यूल इंडिकेटर नही मिलता है इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है बुलेट बाइक 40kmpl का माइलेज देने में पूर्ण रूप से सक्षम है
इस बाइक को कीमत की बात करे तो 1.93 लाख से 2.25 लाख तक बताई जा रही है लेकिन इस बाइक के चाहने वाले इसे कम कीमत चुका के आपने घर लेके आ सकते हुआ
बुलेट बाइक की डाउन पेमेंट
अगर आप बुलेट बाइक को पसंद करते है तो आप इसे फाइनेंस करवा के आपने घर लेके आ सकते है बुलेट को आप मात्र 40 हजार डाउन पेमेंट देके मंथली ईएमआई पे घर लेके आ सकते है 3 साल के लिए इस बाइक को 10% ब्याज पर 5132 रुपए किस्त पर घर लेके आ सकते है।
Disclaimer – Royal Enfield Bullet की जानकारी इंटरनेट, अन्य वेबसाइट से प्राप्त है अगर इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो इसके लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिमेदारी नही होगी, हमारा उद्देश्य आप तक जानकारी पहुंचना है।