Bajaj Pulser 125सीसी अब नए अपडेट के साथ मार्केट में आ गई है वैसे तो पल्सर बाइक के चाहने वालो को कमी नही है है लेकिन अब लो सेगमेंट के अंदर बजाज की 125सीसी धमाल मचा रही है
बजाज ने 125सीसी बाइक के अंदर नए अपडेट किए है जो जरूरत के अनुसार यूजर्स को काम आने वाले है बजाज पल्सर 125सीसी परफॉर्मेंस के मामले में धारदार परफॉर्मेंस निकाल के देती है अगर आपको भी बजाज पल्सर 125सीसी पसंद है तो ये बाइक आपकी हो सकती है चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Bajaj pulser 125cc के फीचर
बजाज पल्सर 125सीसी बाइक में आपको नए अपडेट देखने को मिलेंगे इसमें आपको फीचर से लेके लुक में भी अपडेट किए है इसमें आपको कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट और नियोन सिंगल सीट दोनो का ऑप्शन मिल जाता है फ्रंट डिस्क ब्रेक रियर ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, सेल्फ, किक स्टार्ट, इसके साथ बजाज पल्सर में आपको इंजन के साथ लुक में भी बदलाव किए है। जो यूजर्स को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है।
Bajaj pulser 125cc इंजन
बजाज पल्सर में 124.4cc सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड ट्विन स्पार्क डीटीएसआई इंजन मिलता है जो 8500 आरपीएम पर 11.8ps की मैक्सिमम पावर और 6500rpm पर 10.9nm का पीक टार्क जनरेट करता है जो 5 स्पीड मैनुअल स्पीड गियर पे रन करेगा इसमें आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो 99kmph की टॉप स्पीड और 55kmpl का माइलेज देता है। अगर देखा जाए तो परफॉर्मेंस और लुक के मामले में ये बाइक मार्केट में उपलब्ध अन्य बाइक से जबरदस्त है शायद इस वजह से युवाओं का दिल जीत रही है।
Bajaj pulser 125cc की कीमत
बजाज पल्सर 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 93,888 रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपए एक्स शो रूम हैं। अगर आपको ये बाइक पसंद है तो बजाज पल्सर 125cc को आप डाउनपेमेंट देके फाइनेंस करवा के घर ले जा सकते है। फाइनेंस केवल आप इसे 3000 रुपए मासिक किस्त पर अपडेटेड बाइक घर लेके जा सकते है। आप चाहो तो बजाज बॉक्सर भी खरीद सकते है इसकी जानकारी नीचे है।
Bajaj Boxer 155 की अधिक जानकारी
भारतीय मार्केट में बजाज एक ऐसी कंपनी रही है जिसका बोलबाला बोहत दिन पहले से ही था बजाज कंपनी आपने उपयोगकर्ताओं के लिए नॉर्मल बाइक से लेके लग्जरी बाइक बनाती है और ये बाइक्स लोगो को पसंद भी आती है कुछ समय पहले 100cc के सेगमेंट में बजाज ने बॉक्सर बाइक लॉन्च की थी लोगो को ये बाइक उतनी पसंद नही आया लेकिन आज के समय में बजाज कंपनी की बजाज बॉक्सर फिर से मार्केट में आने की तैयारी कर रही है
ये बाइक बुलेट और केटीएम जैसी बाइक को डायरेक्ट टक्कर देगी। इस बाइक में कंपनी ने बहुत सारे बदलाव किए है और बाइक एडवांस फीचर से लैस होगी। लुक्स के मामले में ये बाइक सबको टक्कर देने वाली है तो चलिए bajaj boxer 155 के फीचर्स के बारे में जानते है।
Bajaj Boxer 155 के फीचर्स
बजाज बॉक्सर 155 में कम्पनी आपको एडवांस और आधुनिक फीचर देने वाली है जैसे कोई एडवांस डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट, किक स्टार्ट, साइड इंडिकेटर, एलईडी लाइट, हेलोजन लाइट, फॉग लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, साइड मिरर, रियर लाइट, स्पोर्टी मेटल एलॉय, यूएसबी चार्जिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, मैसेज अलर्ट, अलार्म, अलर्ट, ट्रिप सेटअप, ट्यूबलेस टायर जैसे अभी अधिक फीचर एम देखने को मिलेंगे।
Bajaj Boxer 155 का आधुनिक इंजन
बजाज बॉक्सर 155 में आपको आधुनिक और एडवांस टेक्निक का इंजन देखने को मिलेगा एम आपको 148.7cc का इंजन देखने को मिलेगा जो 12Bph को पावर के साथ 12nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है जो मैनुअली 4स्पीड गियरबॉक्स पे रन करेगा और एक पावरफुल और एडवांस इंजन होने की वजह से ये लगभग 50kmpl की एवरेज देने में सक्षम होगा और 80 से 90kmph की स्पीड से दौड़ेगा।
Bajaj Boxer 155 की कीमत
बजाज बॉक्सर 155 लुक के मामले में मार्केट में उपलब्ध काफी एडवांस बाइक को टक्कर देने वाला है अभी तक इसके प्राइस की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बजाज सस्ते बाइक्स के लिए जाना जाता है ये बाइक आपको 1.20 लाख तक प्राइस में लॉन्च हो सकती है।
यह सारी जानकारी अलग अलग वेबसाइट और इंटरनेट सोर्स से प्राप्त की गई है अगर इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो हमारी वेबसाइट की कोई जिमेदारी नही होगी। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीक शोरूम से कॉन्टैक्ट करे, और इस तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जरूर जुड़े।