YouTube से पैसे कैसे कमाएं

YouTube से पैसे कैसे कमाएं 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube से पैसे कैसे कमाएं 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस डिजिटल जमाने में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे यूट्यूब के बारे में पता नही होगा, आजकल हर कोई यूट्यूब पे वीडियो देखता है लेकिन शायद इसके बारे में बोहत कम लोग जानते है की यूट्यूब से बोहत सारे लोग हर महीने लाखों रुपए कमाते है यूट्यूब से पैसा कमाना बोहत आसान है अगर आप चाहो तो आप भी यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है। जी हां यह जूठ नही बिलकुल सच है बोहत से लोग यही सोचते है की यूट्यूब से पैसे नही कमाए जा सकते है लेकिन हम आपको ए टू जेड यूट्यूब से जुड़ी जानकारी देगे ताकि आप भी यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपए कमा सके।

YouTube से पैसे कैसे कमाएं

Youtube से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास इन चीजों का होना जरूरी है जो आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में मदद करेगी।

स्मार्टफोन दोस्तो अगर आपके पास स्मार्टफोन भी है तो आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी आप सस्ते स्मार्टफोन से शुरुवात कर सकते है इसके लिए महंगे स्मार्टफोन की जरूरत नही है आजकल 7 से 8 हजार के बीच अच्छे स्मार्टफोन आ जाते है जिससे आप यूट्यूब की जर्नी शुरू कर सकते है

इंटरनेट आजके समय शायद ही कोई होगा जो इंटरनेट का इस्तेमाल नही करता हो, आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है वैसे भारत में आजकल सभी 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है जिनमे से एक आप भी होगे। तो एक स्मार्टफोन और इनरनेट यूट्यूब के लिए जरूरी है।

Gmail account दोस्त अगर आपने स्मार्टफोन में जीमेल अकाउंट नही बनाया है तो बना ले इससे पहले आपको एक बात बता दूं कि gmail account बनाने से पहले एक बात हमेशा ध्यान रखे आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड को हमेशा याद रखना है और आपने मोबाइल नंबर से कनेक्ट करके रखना है ताकि भविष्य में जब भी आप अपना फोन बदलोगे तो जीमेल अकाउंट आपके बोहत काम आने वाला है।

Youtube चैनल कैसे बनाएं

जब भी आप आपने मोबाइल में यूट्यूब चलाते है तो gmail id से login करने को आता है आपको उसी जीमेल से login करना है जिसका आप id और पासवर्ड याद है उसके बाद यूट्यूब पे अपनी प्रोफाइल पे क्लिक करके चैनल क्रिएट करना है आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा। आपको आपने चैनल का नाम रखने से पहले यूट्यूब सर्च पे जाके पहले उस नाम को सर्च करना फिल्टर लगा के चैनल सिलेक्ट करना है इससे उस नाम के सारे चैनल आ जायेगे जिस नाम से आप आपने चैनल का नाम रखना है अगर उस नाम से पहले से चैनल है तो आपको अलग नाम से चैनल रखना पड़ेगा इससे ये होगा जब कभी भी आपके दोस्त चैनल को सर्च करेगे तो वो सबसे उपर आएगा।

Youtube चैनल का लोगो कैसे बनाए

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अब आपको आपने चैनल के लिए लोगो तैयार करना है आपको गूगल प्ले स्टोर पे सर्च करना है यूट्यूब चैनल लोगो जिससे आप आसानी से अपना यूट्यूब लोगो तैयार करके आपने यूट्यूब चैनल पे लगा सकते है इसके बाद आपको आपने चैनल के लिए वीडियो तैयार करनी है

Youtube चैनल में वीडियो अपलोड कैसे करते है

यूट्यूब चैनल पे वीडियो अपलोड करना आसान है लेकिन इससे पहले आपको ये डिसाइड करना है की आप को आपने चैनल पे कोन सी वीडियो डालनी है, आप इनमे से कोई एक कैटगरी चुन सकते है, कॉमेडी, गेमिंग, ब्लॉगिंग, म्यूजिक, और भी बोहत सारी कैटिगरी है जो भी आपको पसंद है आप वैसी वीडियो डाल सकते है।

Youtube पैसे कब देता है 

यूट्यूब हर महीने आपको पैसे दे सकता है लिकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातो का होना अनिवार्य है आप जो भी यूट्यूब पे वीडियो डालते है उन विडियोज पे 4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए और इसके साथ 1000 सब्सक्राइबर भी होने चाहिए इसके बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एलिजिबल हो जाते है। और जितने ज्यादा व्यूज आपके वीडियो पे आयेगे उतनी ज्यादा कमाई होगी। मिनिमम 2000 व्यू पे 1 डॉलर यानी लगभग 80 रुपए की कमाई हो जाती है। जब भी आपके 100 डॉलर हो जाते है तो आपको 26 से 27 तारिक को बैंक में पेमेंट मिल जाती है।

Adsense account जिस gmail अकाउंट से आपने यूट्यूब चैनल बनाया है उसी से आपको एडसेंस अकाउंट बनाना पड़ेगा और आपने बैंक अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा जब भी आपके एडसेंस अकाउंट में 10 डॉलर होने पर एडसेंस आपके एड्रेस पे गूगल पिन भेजता है जो आपकी आइडेंटिफिकेशन के लिए गूगल भेजता है जिसे आपको वेरिफाई करना पड़ता है। जब भी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो तो खुद वीडियो न देखे इससे आपका एडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है और एक इंसान जिंदगी में सिर्फ एक ही एडसेंस अकाउंट बना सकता है।

Gaming video – अगर आप एक गेमिंग चैनल बनाना चाहते है आप गेमिंग में इंटरेस्ट है तो आपको एक हेवी प्रोसेसर वाला गेमिंग स्मार्टफोन चाहिए होगा, जिससे आप बीजीएमआई और फ्री फायर जैसी गेमिंग आसानी से चल सके आजकल फ्री फायर और pubg जैसे गेम यूट्यूब पे बहुत देखे जाते है आपको आपने गेमप्ले को रिकॉर्ड करके वाइस ओवर करना है आप चाहो तो गेमप्ले वीडियो या टिप्स एंड ट्रिक्स की वीडियो डाल सकते है। आप चाहो तो लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है इसके लिए आपके पास 5जी कनेक्शन या फिर वाईफाई कनेक्शन होना जरूरी है गेमिंग की लाइव स्ट्रीम करने से आपकी व्यूअर्स लाइव पे डोनेशन करते है जिससे आपकी लाखो में कमाई होती है।