Tvs Apache RTR 125cc के लुक के आगे KTM भी शर्मा गई, जानिए कितनी कम कीमत, Tvs कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की कामयाबी को देखते हुए अब मार्केट में Tvs Apache RTR 125cc को मार्केट में लेके आने वाली है अगर आप भी टीवीएस बाइक के दीवाने है।
तो Tvs Apache RTR 125cc आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा Tvs Apache RTR 125cc में आपको सभी एडवांस फीचर मिलेंगे जो की अपाचे के टॉप मॉडल में आते है। टीवीएस अपाचे की ये बाइक मार्केट में पल्सर, केटीएम, यामाहा को चुनौती देगी। चलिए Tvs Apache RTR 125cc के बारे में विस्तार से जानते है। टीवीएस अपाचे
Tvs Apache RTR 125cc के फीचर
Tvs Apache RTR 125cc बाइक में आपको टीवीएस अपाचे के टॉप वेरिएंट आरटीआर 160सीसी जैसे सभी फीचर मिलेंगे लेकिन इसके साथ ये आधुनिक फीचर से लैस होगी इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीड मीटर, एलसीडी डिस्प्ले, फ्यूल रेंज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग, एलईडी लाइट, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर ड्यूल मोनोशोक सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, जैसे सभी आधुनिक फीचर इस बाइक में देखने को मिलेंगे।
Tvs Apache RTR 125cc का इंजन
Tvs Apache RTR 125cc में आपको 125cc का बीएस6 एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो पावरफुल परफॉर्मेंस निकल के देगा और 105km की टॉप स्पीड से दौड़ेगा माइलेज की बात करे तो ये बाइक आपको 50 से 60kmpl की माइलेज देने में सक्षम होगी। ये बाइक आपको अलग अलग कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी।
Tvs Apache RTR 125cc की कीमत
Tvs Apache RTR 125cc को दो अलग अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें स्टैंडर्ड और एडवांस वर्जन में देखने को मिलेगी। अभी तक इसकी लॉच डेट सामने नही आई है इसकी शुरवती कीमत 1.20 लाख हो सकती है। Tvs Apache RTR 125cc की सीधी टक्कर पल्सर 125 और यामाहा एफजेड 125 से होगी। अगर दोस्तो टीवीएस की ये बाइक आपको पसंद आ गई है तो जल्दी अपने नजदीक शो रूम जाइए और अपनी पसंदीदा गाड़ी को बुक करिए।
यह सारी जानकारी अलग अलग वेबसाइट और इंटरनेट सोर्स से प्राप्त की गई है अगर इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो हमारी वेबसाइट की कोई जिमेदारी नही होगी। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप और Telegram चैनल से जरूर जुड़े।
Mahindra XUV200 की SUV सस्ते में एसयूवी का मजा लो, दमदार फीचर से लैस कीमत होगी इतनी कम,
Tata Nano का नया इलेक्ट्रिक अवतार ऐसा फीचर और रेंज जान के उड़ जायेंगे होश,
Yamaha RX100 का नया अवतार जल्द देखने को मिलेगा, शानदार फीचर्स 150cc इंजन के साथ,
Quantum Milan इवी मार्केट में धमाल मचाने आ रही है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,
Yamaha MT15 का जबरदस्त लुक लोगो को बना रहा है दीवाना, जबरदस्त फीचर KTM को कड़ी टक्कर,